नई दिल्ली: भाजपा सांसद शत्रुहन सिन्हा आज कांग्रेस में शामिल हो गए। शत्रुहन सिन्हा ने अटल बिहारी वायपेयी, लालकृष्ण आडवाणी की जमकर तारीफ भी और मोदी-शाह पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मैंने लोकशाही को तानाशाही में बदलते देखा। भाजपा में आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा का बुरा हाल होते हुए देखा। उन्होंने कहा कि मुझे लालू यादव ने कांग्रेस में शामिल होने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री न बनाये जाने का कोई खेद नहीं वहाँ तो मंत्री बनने के बाद भी पीएमओ से सरकार चलती है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के स्थापना दिवस पर मैं भाजपा छोड़ रहा हूँ जिसका मुझे दुःख है। उन्होंने कहा कि जब मैंने पार्टी से बड़ा देश होता है' समझाने की कोशिश की तो मुझे बागी और गद्दार कह दिया गया। राहुलजी से सहमत हूं कि नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। बीजेपी के स्थापना दिवस पर कहना चाहता हूं कि बीजेपी ने विरोधियों को दुश्मन की तरह देखा।
Post A Comment:
0 comments: