फरीदाबाद, 25 अप्रैल। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की विश्व में इतनी साख बढ़ा दी है कि हमारे देश के नागरिकों को 47 देशों ने ऑन अराईवल वीजा देना शुरू कर दिया है, जबकि पहले यही देश हमारे लोगों को वीजा देने के लिए तरह-तरह के प्रक्रिया के माध्यम से परेशान करते थे परंतु मोदी ने भारत का विश्व में जो लोहा मनवाया है, उससे आज हालात बदले हैं और उन देशों का नजरिया भी भारत देश के प्रति काफी बदला है। गुर्जर बुधवार रात एनआईटी के सेक्टर-55 में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही देश से आतंकवाद का खात्मा करने का बीड़ा उठाया है। आज उसी का प्रमाण है कि अगर कोई आतंकवादी अपने गलत मसंूबों को लेकर हमारे देश की एलओसी को पार अगर कर भी लेता है तो फिर वह जिंदा वापिस नहीं जा सकता। आतंकवाद और आतंकवादियों के सरगनाओं को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है।
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि गरीबी हटाने का ढोंग करने वाली कांग्रेस की चौथी पीढ़ी राजनीति में उतर आई है। कांग्रेस विकास तो करती है लेकिन जनता का नहीं अपनों का। भ्रष्टाचार की दलदल में धंसी कांग्रेस 70 साल से लोगों को गुमराह करती आ रही है। लेकिन अब कांग्रेस का भांडा फूट चुका है। इस दौरान एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कालोनियों व गांवों से आए मौजिज लोगों ने भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें हाथ उठाकर भारी मतों से विधानसभा भेजने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर विधायक नगेंद्र भड़ाना, राजेश डागर, डा. आरएन सिंह, मुकेश डागर, पंडित वेदराम शर्मा, मोहरपाल, हरीचंद सरपंच, विजय बजाज, मुकेश हेतराम डागर सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
बडखल में किया चुनावी कार्यालय का शुभारंभ
भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने गुरुवार को एन.एच.-3 में बडखल विधानसभा क्षेत्र के चुनावी कार्यालय का विधिवत रुप से शुभारंभ किया। इस दौरान हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें गुर्जर के साथ-साथ बडखल की विधायिका सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला सहित बडखल क्षेत्र के तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह इस चुनावी समर में खुद को कृष्णपाल गुर्जर माने और लोगों के बीच जाकर मोदी-मनोहर सरकार द्वारा पंाच सालों में किए गए अभूतपूर्व विकास का ब्यौरा देकर उन्हें जागरुक करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य दल केवल अपनी जमानत बचाने की लड़ाई लड़ रहे है क्योंकि आज पूरे देश के साथ-साथ फरीदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी की लहर चल रही है और जनता पुन: मोदी के रुप में देश में सशक्त व मजबूत सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है।


Post A Comment:
0 comments: