Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 को मिली बड़ी कामयाबी, दबोचा गया इनामी बदमाश

Criminal-arrested-by-Faridabad-CIA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 एवं 65 की संयुक्त टीम ने इनामी बदमाश नरेंद्र उर्फ निंदर को अवैध हथियार सहित दबोच लिया है। आपको बताते चले कि अभी कुछ दिन पहले हुई मुठभेड में आरोपी नरेंद्र उर्फ़ निंदर फरार हो गया था तथा उसके साथी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 एवं 65 की संयुक्त रेड में दबोच लिए गए थे।

फरीदाबादः दिनांक- 27 अप्रैल 2019 को एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने अपने कार्यालय सेक्टर 30 पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर फरार चल रहे इनामी बदमाश नरेंद्र उर्फ निंदर की गिरफ्तारी का खुलासा किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त  संजय कुमार के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर रेड कर दिनांक 26 अप्रैल को आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

 गिरफ्तार आरोपीः- 

नरेंद्र उर्फ़ निंदर पुत्र अनिल उर्फ़ अमरजीत निवासी तिगाँव।

प्रेस वार्ता में मौजूद प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 s.i. सुमेर सिंह ने बताया कि आरोपी काफी दिनों से यूपी में अपने दोस्तों के साथ रह रहा था।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़े के अलावा अन्य कई मामले दर्ज है आरोपी निम्नलिखित मुकदमों मे वांछित हैः-

1)  मुकदमा न. 93 दिनाँक 26.04.2019  धारा 25-54-59 Arms Act थाना तिगांव फरीदाबाद। 

2) मुकदमा न. 246 दिनाँक 05.12.2018 धारा 323, 325, 379B, 506 IPC थाना तिगांव फरीदाबाद। 

3) मुकदमा न. 152 दिनांक 14.12.2015 धारा 174A IPC थाना तिगांव फरीदाबाद।

4) मुकदमा न. 73 दिनांक 31.03.2018 धारा 174A IPC थाना तिगांव फरीदाबाद।

5) मुकदमा न. 148 दिनांक 13.03.2019 धारा  386, 506 IPC  थाना सेंट्रल फरीदाबाद।

6) मुकदमा न. 151 दिनांक 08.07.2018 धारा 323, 341, 427, 379B, 506, 34 IPC  थाना तिगांव फरीदाबाद।

7) मुकदमा न. 50  दिनांक 09.03.2019 धारा 148, 149, 186, 332, 353, 307, 427 IPC & 25-54-59 A.Act थाना छायंसा फरीदाबाद।

8) मुकदमा न. 221 दिनांक 12.06.2018 धारा 387, 506, 34 IPC  थाना सारन फरीदाबाद।

9) मुकदमा न. 176 दिनांक 16.10.2017 धारा 148, 149, 323, 307, 506 IPC  & 25-54-59 Arms ACT थाना तिगांव फरीदाबाद।

10) मुकदमा न. 152 दिनांक 24.09.2017  धारा 148, 149, 323, 379B, 452, 506IPC  थाना तिगांव फरीदाबाद।

11) मुकदमा न. 23 दिनांक 30.01.2018 धारा 148, 149, 323, 325, 285, 452, 427, 506 IPC  थाना तिगांव फरीदाबाद,,,,,,,,,,, उन्होंने ने बताया कि आरोपी से एक देसी पिस्टल, 5 जिंदा रौंद 32 बोर एवं एक देसी राइफल 315 बोर बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा एवं आरोपी के खिलाफ दर्ज केस में कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: