नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के दौरान कई पार्टियों के नेता अभी से ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी ईवीएम का रोना रो रही है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि कुछ पार्टियों ने हार का बहाना ढूंढ लिया है और वो या उनकी पार्टी अगर चुनाव हार गई तो अपनी कमी नहीं खोजेंगे। ईवीएम पर आरोप लगा देंगे।
आम आदमी पार्टी के संस्थापक कुमार विश्वाश ने आम आदमी पार्टी के उन नेताओं के बारे में व्यंग किया है जो ईवीएम पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। कुमार विश्वाश ने लिखा है कि 23 मई का तय मातम आज से ही चेहरे पर दर्ज दिखा ! असंख्य उम्मीदों को क़त्ल करने वाले असुरक्षित आत्ममुग्ध बौने के शापित कुल से “EVM-हिंदू-मुसलमान वोट” जैसी रुदाली आवाज़ें आने लगी हैं ! लेकिन ये समय है, कोई जयद्रथ अपने आसपास कितने भी मित्रहंता निर्वीर्य-नायाब जमा कर ले,मारा ही जाएगा।
23 मई का तय मातम आज से ही चेहरे पर दर्ज दिखा ! असंख्य उम्मीदों को क़त्ल करने वाले असुरक्षित आत्ममुग्ध बौने के शापित कुल से “EVM-हिंदू-मुसलमान वोट” जैसी रुदाली आवाज़ें आने लगी हैं ! लेकिन ये समय है, कोई जयद्रथ अपने आसपास कितने भी मित्रहंता निर्वीर्य-नायाब जमा कर ले,मारा ही जाएगा👎— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 25, 2019
उधर आप के बागी विधायक एवं पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम की कुछ और तस्वीरें पोस्ट की हैं। देखें
Even after six long days...ऐसे लग रहा हैं जैसे अभी कल की ही बात हो pic.twitter.com/NHpfxGaNLv— Chowkidar Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 26, 2019
Post A Comment:
0 comments: