नई दिल्ली: सोशल मीडिया आज सुबह से सपना मय दिख रही है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद कुछ लोग डांसर सपना चौधरी को अपशब्द भी लिख रहे हैं। सपना चौधरी के नाम से आज ट्विटर पर एक पेज बना जिसमे सपना चौधरी के नाम से कई ट्वीट किये गए और उन लोगों पर निशाना साधा जो उन्हें अपशब्द लिख रहे थे। एक ट्वीट में लिखा गया कि कांग्रेस परिवार में आकर बेहद खुश हूँ, पार्टी जो भी ज़िम्मेदारी देगी उसका ईमानदारी से पालन करूँगी.
राहुल जी और प्रियंका जी से प्रभावित हूँ, 2019 में राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हूँ, इसके बाद अगले ट्वीट में लिखा गया कि भक्त मुझे बताएं अगर मैं नचनिया और रण्डी हूँ तो स्मृति ईरानी और हेमालिनी क्या हैं ?
एक और ट्वीट में लिखा गया कि भक्तो! तुम मुझे गालियाँ देकर अपनी संघी भाजपाई संस्कृति का परिचय दे रहे हो,
और मैं तुम्हारी भलाई की कामना करके अपनी कांग्रेसी संस्कृति का परिचय दे रही हूँ ~
ये पेज सपना का वास्तविक पेज है या किसी और ने बनाया है इसकी पुष्टि होनी बाकी है लेकिन सुबह से पेज पर 2200 से ज्यादा फ़ॉलोअर्स आ गए हैं। अब पेज पर एक वीडियो डाला गया है जिसमे लिखा गया है कि राहुल गांधी जी मेरे बड़े भाई की तरह हैं, मगर इस भाजपा विधायक की ऐसी घटिया और नीच सोच ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया,
एक राष्ट्रीय पार्टी के विधायक का बयान बेहद अशोभनीय और निन्दनीय है, क्या महिलाओं का अपमान करना इनकी संस्कृति है ? वीडियो में एक नेता जी विवादित बयान देते देखे जा सकते हैं। नेता जी बोल रहे हैं कि राजीव गांधी ने जैसे सोनिया गांधी को अपनाया वैसे राहुल गांधी जी ने सपना को अपना? नेता जी सोनिया गांधी के बारे में भी बहुत कुछ बोल रहे हैं देखें
राहुल गांधी जी मेरे बड़े भाई की तरह हैं, मगर इस भाजपा विधायक की ऐसी घटिया और नीच सोच ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया,एक राष्ट्रीय पार्टी के विधायक का बयान बेहद अशोभनीय और निन्दनीय है, क्या महिलाओं का अपमान करना इनकी संस्कृति है ?#SapnaChoudhary #SapnaChaudhary pic.twitter.com/y2m58qWjRV
— Sapna Choudhary (@Sapna_indian) March 24, 2019
Post A Comment:
0 comments: