Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

यमुना जल के प्रवाह के आस-पास न जाने के लिए DC ने ग्रामीणों से की अपील

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

dc-harish-kumar-vashisht-palwal

पलवल, 7 सितंबर। प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने यमुना के तटवर्ती क्षेत्र का रविवार को जायजा लिया। इससे पहले खेल मंत्री गौरव गौतम ने गांव टीकरी गुर्जर के युवा की गांव कुशक में यमुना के जल प्रवाह में बह जाने की सूचना के दृष्टिगत गांव कुशक में घटनास्थल पर जाकर अधिकारियों और ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए युवा के सह कुशल मिलने की भगवान से कामना की।

खेल मंत्री गौरव गौतम को ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस गांव टीकरी गुर्जर का युवा अपने दोस्तों के साथ गांव कुशक क्षेत्र में यमुना के जल प्रवाह के आस-पास गया था। वहां पर पैर फिसलने से युवक पानी में चला गया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक कबड्डी का खिलाड़ी है। 

वहीं अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही युवक की तलाश में एनडीआरएफ की टीमें युवक को तलाशने का कार्य शुरू कर दिया और यह कार्य लगातार जारी है। इस मौके पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने युवक के सहकुशल मिलने की कामना करते हुए ग्रामीणों से यमुना के जल प्रवाह से दूर रहने की अपील की। इसके अलावा अधिकारियों को भी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।


खेल मंत्री गौरव गौतम ने यमुना नदी के जल से प्रभावित गांव इंद्रानगर के लोगों के लिए बनाए गए गांव अच्छेजा के एमवीएन कान्वेंट स्कूल में बनाए गए सेफ हाउस में जिला प्रशासन की तरफ से की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उनसे भोजन, पानी और चिकित्सा सुविधाओं सहित अन्य प्रबंधों के बारे में फीडबैक लिया।

इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने खेल मंत्री को अवगत करवाया कि जिला प्रशासन द्वारा सेफ हाउस में ग्रामीणों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके अलावा पशुओं के लिए भी ठहरने और चारे की व्यवस्था की गई है। वहीं अधिकारियों की टीमें भी फील्ड में रहकर लगातार निगरानी रख रही है। ग्रामीणों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

इस मौके पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से आप लोगों के साथ है। सरकार द्वारा उनको हर संभव मदद दी जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांग पर मंत्री गौरव गौतम ने उसका जल्द से जल्द स्थाई समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा ई-क्षति पोर्टल आगामी 15 सितंबर तक खोला गया है। ग्रामीण अपनी फसलों के नुकसान के लिए इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण जरूर करवाएं।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एसडीएम ज्योति, बीडीपीओ नरेश कुमार, एक्सईएन रोहि,, मनोज रावत समेत संबंधित अधिकारी और गांव के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: