Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया फरीदाबाद के जल प्रभावित गांवों का दौरा

Union-Minister-of-State-for-Cooperation-Krishan-Pal-Gurjar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Union-Minister-of-State-for-Cooperation-Krishan-Pal-Gurjar

पलवल, 10 सितंबर। सच्चे जनहितैषी के रूप में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ग्रामीणों से सीधा संपर्क साधने के लिए गाड़ी छोड़कर ट्रैक्टर पर बैठना स्वीकार किया। कच्चे रास्ते से ट्रैक्टर पर बैठकर वे इंद्रानगर में पहुंचे, जहां उन्होंने विस्तार से ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समाधान का भरोसा दिया।

केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बुधवार को जिला में यमुना के जल प्रभावित गांवों इंद्रानगर, मोहबलीपुर, अच्छेजा, काशीपुर और टिकरी गुर्जर का दौरा किया। इस दौरान वे इंद्रानगर में विशेष रूप से पहुंचे, जहां के ग्रामीणों की यमुना नदी में जलस्तर में वृद्धि के चलते अन्यत्र स्थान पर अस्थाई तौर पर ठहरने की व्यवस्था की गई थी। 

वे गांव के नजदीकी स्कूल में पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों के साथ बैठक की व्यवस्था की गई थी, किंतु कुछ ग्रामीणों ने उनसे आग्रह किया कि वे उनके गांव में जाकर ही ग्रामीणों से सीधी बातचीत करें। इस आग्रह को उन्होंने तुरंत स्वीकार किया और वे गांव की ओर निकल पड़े।

इंद्रानगर तक जाने के लिए ट्रैक्टर ही एकमात्र साधन उपलब्ध था। ऐसे में केंद्रीय मंत्री पीछे नहीं हटे और वे ट्रैक्टर पर बैठकर ही गांव की ओर निकल लिए। उनके साथ ट्रैक्टर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला व पूर्व विधायक दीपक मंगला भी बैठे। जबकि अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा अधिकारीगण ट्रॉली में चढकऱ उनके साथ गांव तक पहुंचे। गांव में पहुंचने पर उन्होंने बेहद संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ ग्रामीणों की सुनवाई की। 

उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर इंद्रानगर के संपर्क मार्ग और पुलिया को जल्द बनवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने मुस्तफाबाद के ग्रामीणों की 100-100 गज के प्लॉट दिलवाने की मांग को पूरा करने का भी भरोसा दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, किरन पाल खटाना सहित गणमान्य जन मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार और पूरा प्रशासन पूरी तरह से सजग

केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि इस बार भारी बरसात के कारण पूरे देश में नुकसान हुआ है। देश में बहुत जानमाल का नुकसान हुआ है। उन्होंने ऐसे सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। इसके अलावा किसानों की फसलों और रास्तों का भी काफी नुकसान हुआ है। इसी को लेकर जिला पलवल के प्रभावित गांवों का दौरा कर किसानों को हुए नुकसान का जायजा लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को हुए नुकसान का उनको सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार और पूरा प्रशासन पूरी तरह से सजग है। 

मुख्यमंत्री ने पूरी स्थिति पर अपनी नजर रखे हुए है। सरकार किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों से जानकारी लेकर उनका निवारण कर रहे है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से ई क्षतिपूॢत पोर्टल 15 सितंबर तक खोला गया है। किसान फसलों को हुए नुकसान के लिए इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण आवश्यक करवा लें।  

सेफ हाउस में ग्रामीणों को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा


केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने दौरे के दौरान गांव मुस्तफाबाद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए सेफ हाउस में जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई जा रही व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सेफ हाउस में भोजन, पेयजल और स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उनके पशुओं के लिए भी प्रशासन ने ठहरने और चारे की समुचित व्यवस्था की हुई है। इसके अलावा उन्हें सभी जरूरी सहयोग जिला प्रशासन की तरफ से दिया जा रहा है।

ग्रामीणों को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बांटी राहत सामग्री

केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव मुस्तफाबाद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए सेफ हाउस में रह रहे ग्रामीणों को राहत सामग्री भी वितरित की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इन ग्रामीणों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाए।

ग्रामीणों को हर संभव मदद मुहैया करवा रहा जिला प्रशासन

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से सेफ हाउस में ग्रामीणों को हर संभव मदद दी जा रही है। चिकित्सकों की टीमें ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ-साथ दवाइयां भी मुहैया करवा रही है। वहीं पशुओं के लिए भी ठहरने, चारे और पशु चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। 

इसके अलावा अधिकारियों द्वारा फील्ड में रहकर लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा फ्लड कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पलवल--01275-298160 और हेल्पलाइन नंबर होडल-01275- 253836 जारी कर रखें हैं। कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर फोन कर प्रशासन का सहयोग ले सकता है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana-news

Post A Comment:

0 comments: