Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

स्वच्छता अभियान में पूरे उत्साह के साथ जुड़े शहरवासी : जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा

Palwal-District-Municipal-Commissioner-Manisha-Sharma
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Palwal-District-Municipal-Commissioner-Manisha-Sharma

पलवल, 6 सितंबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशानुसार और उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में जिले में हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत पलवल को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा टीम के साथ हर रोज वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने का कार्य कर रही हैं। 

वहीं लोगों को भी बढ़-चढक़र अभियान में जुडऩे की अलख भी जगा रहीं हैं। शनिवार को भी जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने नगर परिषद की टीम के साथ पलवल के वार्ड नंबर 26 और 27 में साफ-सफाई अभियान चलाया।  

जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने अभियान के तहत इन वार्डों में जाकर साफ-सफाई करवाने के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक किया। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया वे स्वच्छता अभियान में पूरे उत्साह के साथ जुड़े और इस अभियान को जन आंदोलन बनाएं। इस अवसर पर काफी संख्या में आमजन ने भी अभियान से जुडक़र श्रमदान किया और पलवल शहर को साफ और सुंदर बनाने में सहयोग दिया। 

आरडब्ल्यूए सदस्यों के साथ की बैठक

जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान को पलवल में पूरी तरह से सफल बनाने के उद्देश्य से आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) सदस्यों के साथ बैठक कर अभियान में पूर्ण रूप से सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने सदस्यों से कहा कि वें ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वच्छता अभियान में शामिल होकर इसे जन आंदोलन का रूप दें। 

इसके अलावा अन्य लोगों को भी स्वच्छता को लेकर जागरूक करें। उन्हें गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने और कचरा उठाने वाली गाडिय़ों में बनाए गए अलग-अलग बॉक्स में डालने के बारे में जागरूक करें। उन्होंने इन सदस्यों को पलवल को सुंदर और स्वच्छ बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील भी की।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: