Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला को HSDRF ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया

HSDRF-rescued-a-pregnant-woman-trapped-in-the-flood
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

HSDRF-rescued-a-pregnant-woman-trapped-in-the-flood

फरीदाबाद, 05 सितंबर जिला प्रशासन फरीदाबाद द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में गांव कबूलपुर में रहने वाली गर्भवती महिला निशा को प्रशासन की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। 

निशा, जो मूल रूप से बिहार की निवासी हैं, अपने पति के साथ कबूलपुर गांव के एक फार्म हाउस में रह रही थीं, जोकि 24 घंटे से बाढ़ का पानी भरने के कारण फार्म हाउस में ही फंसी हुई थी। स्थिति गंभीर होने पर उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर सहायता के लिए संपर्क साधा।

हेल्पलाइन पर सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने नायब तहसीलदार सतबीर रावल के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई करते हुए गर्भवती महिला को सकुशल बाहर निकाला। प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के उपरांत महिला को सुरक्षित रूप से शेल्टर होम तक पहुंचाया गया, जहां वह वर्तमान में पूरी तरह सुरक्षित हैं। प्रशासन द्वारा आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं भी सुनिश्चित कराई जा रही हैं।

रेस्क्यू के उपरांत गर्भवती महिला ने वीडियो संदेश जारी कर जिला प्रशासन और संपूर्ण रेस्क्यू टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और समय पर मिली सहायता के कारण ही उनका सुरक्षित रूप से बाहर निकलना संभव हो सका।

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने एक बार फिर अपील की है कि प्रभावित क्षेत्र के निवासी किसी भी तरह की आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि हर नागरिक को समय पर सहायता और राहत उपलब्ध करवाई जाएगी।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: