Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बाल विवाह निरोधक एवं महिला अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम

District-Child-Protection-Unit-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

District-Child-Protection-Unit-FaridabadDistrict-Child-Protection-Unit-Faridabad

फरीदाबाद, 12 सितम्बर। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह के दिशा-निर्देशन में जिला बाल संरक्षण इकाई फरीदाबाद चाइल्ड हेल्पलाइन से प्रदीप कुमार और नव सृष्टि एनजीओ द्वारा आज संतोष नगर स्लम एरिया में जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाल विवाह निषेध, महिला अधिकारों तथा सामाजिक समानता जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

प्रोटेक्शन व चाइल्ड मैरिज अधिकारी हेमा कौशिक ने बाल विवाह को समाज की प्रगति में बड़ी बाधा बताते हुए कहा कि यह कुप्रथा बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य के लिए गंभीर खतरे उत्पन्न करती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाल विवाह केवल व्यक्तिगत अधिकारों का हनन नहीं है, बल्कि सामाजिक विकास की प्रक्रिया पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस समस्या के उन्मूलन के लिए समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी, जागरूकता और जिम्मेदार सहयोग आवश्यक है, ताकि हम मिलकर एक सुरक्षित, समान और सशक्त भविष्य का निर्माण कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह निषेध अधिनियम के प्रावधानों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए यह रेखांकित किया कि सरकार द्वारा उन्हें शिक्षा, समान अवसर और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को यह भी आह्वान किया गया कि वे महिला अधिकारों के संरक्षण के प्रति सजग रहें और किसी भी प्रकार की हिंसा या भेदभाव की स्थिति में तुरंत संबंधित प्राधिकरण को सूचित करें।

कार्यक्रम में नव सृष्टि टीम के  सदस्य कुशल पाल सिंह, पूनम ,चंदा मंजू ,सविता उपस्थित रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: