Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल महाकुंभ-2025 में कराटे खेल को किया शामिल : DC

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

पलवल, 12 सितंबर। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार खेल महाकुंभ-2025 में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कराटे खेल को शामिल किया गया है, जिसमें सीनियर श्रेणी में लडक़े व लड़कियों के खेल इवेंट किए जाने हैं।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि लडक़ों के कराटे खेल में कुमटे व्यक्तिगत 60 किलोग्राम, 67 किलोग्राम, 75 किलोग्राम, 84 किलोग्राम, +84 किलोग्राम टीम कुमेटे (5+3) और लड़कियों के कराटे खेल में कुमटे व्यक्तिगत 50 किलोग्राम, 55 किलोग्राम, 61 किलोग्राम, 68 किलोग्राम, +68 किलोग्राम टीम कुमेटे (3+2) इवेंट को शामिल किया गया है। 

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2025 में कराटे खेल के प्रत्येक जिला से लगभग 19 लडक़े और 16 लड़कियां भाग लेंगी। महाकुंभ-2025 के लिए कराटे खेल के निर्धारित किए गए खेल इवेंट अनुसार 15 सितंबर से 16 सितंबर 2025 तक ट्रायल नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में सुबह 9 बजे लिए जाएंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: