Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

प्रशासन लगातार बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों की मदद और स्थिति का आकलन कर रहा है : DC विक्रम सिंह

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 08 सितम्बर। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पिछले 24 घंटों में किसी प्रकार की वर्षा दर्ज नहीं हुई है। हालांकि, पूर्व में हुई भारी वर्षा और बाढ़ के प्रभाव से जिले के 27 गाँव अभी भी प्रभावित हैं। इस प्राकृतिक आपदा के कारण लगभग 250 घर जलमग्न होकर क्षतिग्रस्त हुए हैं। 

उन्होंने बताया कि बाढ़ के चलते कई क्षेत्रों में फसल बर्बाद हुई है और पशुधन व पोल्ट्री पर भी असर पड़ा है। जिला प्रशासन की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। इसके अलावा, प्रशासन लगातार प्रभावित ग्रामीणों की मदद और स्थिति का आकलन कर रहा है।

भोजन, पानी और दवाइयों की व्यवस्था राहत शिविरों में जारी

जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए कुल 12 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। घटते जल स्तर के कारण इन सभी 12 राहत शिविरों को फिलहाल सक्रिय रखा गया है। इन शिविरों में प्रभावित लोगों को भोजन, स्वच्छ पानी, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य पुलिस की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। जलस्तर लगातार घटने के संकेत मिलने के कारण प्रशासन और प्रभावित लोगों में राहत की उम्मीद है।

सामाजिक संस्थाओं, उद्योग जगत और आरडब्ल्यूए के सहयोग से जुटाई गई मदद

डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद जिला प्रशासन न केवल जिले के भीतर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को अंजाम दे रहा है, बल्कि पड़ोसी राज्य पंजाब में भी बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सामाजिक संस्थाओं, उद्योग जगत एवं आरडब्ल्यूए (RWAs) के सहयोग से आर्थिक सहायता एकत्र की है, जिसे तत्काल पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों में भेजा गया है।

डीसी, एडीसी, एसडीएम और तहसीलदार फील्ड पर मौजूद, हालात पर नज़र

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर प्रशासन पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ निगरानी रख रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी, जिनमें डीसी, एडीसी, सभी एसडीएम, तहसीलदार और संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हैं, लगातार फील्ड पर मौजूद रहकर हालात पर नज़र बनाए हुए हैं। अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और हर पल की स्थिति की रिपोर्टिंग सुनिश्चित कर रहे हैं, ताकि आवश्यक राहत व बचाव कार्य तुरंत प्रभाव से किए जा सकें।

खेती के नुकसान की भरपाई के लिए खुला ई क्षतिपूर्ति पोर्टल, सूचना प्रसार के लिए गांव-गांव में मुनादी

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि यमुना नदी के पानी से प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की क्षतिपूर्ति हेतु ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल (https://ekshatipurti.haryana.gov.in/) खोला गया है। इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी फसल को हुए नुकसान का पंजीकरण कर क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। 

उन्होंने बताया कि प्रभावित किसानों तक सूचना समय पर पहुँचाने के लिए सभी गाँवों में मुनादी करवाई जा रही है तथा प्रत्येक मुनादी की वीडियोग्राफी भी अनिवार्य की गई है, ताकि कार्यवाही में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि जिले में बाढ़ से आवासीय और कृषि दोनों स्तरों पर क्षति हुई है। प्रभावित किसान 15 सितम्बर तक पोर्टल पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

आपात स्थिति में तुरंत मदद हेतु 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम

जिला प्रशासन ने आपात स्थिति में तुरंत मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 0129-2227937 और 0129-2226262 जारी किए हैं। इन नंबरों पर कॉल करने पर तुरंत कंट्रोल रूम से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे सक्रिय रहकर हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगा।

अफवाहों पर ध्यान न दें, केवल आधिकारिक सूत्रों पर करें विश्वास

नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि कोई भी प्रभावित परिवार राहत से वंचित नहीं रहेगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: