पलवल, 17 सितंबर। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने रबी फसलों की बुवाई के मद्देनजर पलवल, होडल और हथीन के संबंधित एसडीएम को जिला में किसानों को डीएपी और यूरिया उर्वरक का सुचारू वितरण सुनिश्चित करने के साथ-साथ थोक वितरण, कालाबाजारी एवं भंडारण पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी और यूरिया उर्वरक प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला में उर्वरक वितरण हैफेड और पैक्स के केंद्रों के माध्यम से सुगम बनाया जा रहा है।
उपायुक्त संबंधित एसडीएम को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में डीएपी और यूरिया उर्वरक वितरण प्रक्रिया की निरंतर मॉनिटरिंग करने और प्रत्येक बिक्री केंद्र, चाहे वह सरकारी हो या निजी पर डीएपी/यूरिया उर्वरक का सुचारू वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उर्वरकों के सुचारू वितरण के लिए प्रतिदिन तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को नियुक्त करने और दैनिक प्रगति रिपोर्ट उनके पास प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
Post A Comment:
0 comments: