उपायुक्त ने कहा कि इन शिविरों का आमजन को पूरा लाभ उठाते हुए अपनी समस्याओं का हल करवाना चाहिए। उपायुक्त ने गुरुवार को जिला सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका तीव्रता से समाधान सुनिश्चित करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि समाधान शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी एक ही छत के नीचे मौजूद रहकर लोगों की शिकायतें सुनकर उनका प्राथमिकता से समाधान करवाते हैं। इन समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करते हैं।
हर शुक्रवार को समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों को लेकर राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री कार्यालय से उच्चाधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठक भी की जाती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतें लंबित नहीं रखी जाएं, उनका प्राथमिकता से समाधान करवाकर पोर्टल पर अपडेट किया जाए।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि समाधान शिविर में गांव आलिका में जलभराव और अवैध कब्जा से संबंधित शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारी को जल्द से जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा गांव डाढ़ोता निवासी ने बिजली बिल से संबंधित शिकायत दी। समाधान शिविर में फैमिली आईडी, बिजली निगम, राशन कार्ड बनवाने, पेंशन और पुलिस से संबंधित शिकायतें आई। इन शिकायतों का संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर निवारण करवाने के निर्देश दिए।
वहीं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार कक्ष में तकनीकी व अन्य कार्यों के चलते आगामी एक महीना तक जिला स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन जिला सचिवालय के तृतीय तल पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, सीटीएम अप्रतिम सिंह, डीएसपी अनिल कुमार, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, डिप्टी सीएमओ डॉ रामेश्वरी सहित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: