डीसी ने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन जल संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए सरकार और जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हमें जल की एक-एक बूंद को बचाना होगा और उसका संरक्षण करना होगा।
डीसी विक्रम सिंह ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में भूजल पुनर्भरण हेतु जल निकाय बनाने के लिए चिन्हित की गई जगहों की फिजिबिलिटी चेक करते हुए आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो ग्राम पंचायत जमीन देना चाहती है उससे रेज्यूलेशन पास करवाकर भिजवाए ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण केवल पर्यावरणीय आवश्यकता नहीं, बल्कि जिला की भविष्य की जीवन रेखा है।
उन्होंने कहा कि भूजल पुनर्भरण भविष्य की जल सुरक्षा का आधार बनेगा और यह पहल फरीदाबाद जिला में सतत जल प्रबंधन और जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। बैठक में डीडीपीओ प्रदीप कुमार, ग्राम सरपंच सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में बुढ़िया नाला से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
Post A Comment:
0 comments: