Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

DC हरीश कुमार वशिष्ठ ने किया नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


पलवल, 28 अगस्त। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम, पलवल में वीरवार को उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप सीनियर वर्ग (फास्ट फाइव) का विधिवत शुभारंभ किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 26 राज्यों से आई टीमों के 600 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से खेल प्रेमियों को रोमांचित कर रहे हैं। 

उद्घाटन समारोह में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने देशभर के 26 राज्यों से आए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और खेल भावना को भी प्रबल करती हैं।

उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासनता का पाठ पढ़ाते हैं। वहीं खेल नशे से भी दूर रखते हैं। युवाओं को अधिक से अधिक खेलों में अग्रसर करने के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ सरकारी नौकरियों भी देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज युवा खेलों में अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी मेहनत के दम आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। 

उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से आए खिलाडिय़ों को भोजन, परिवहन समेत सभी सुविधाएं मिलें और यह खिलाड़ी यहां से एक सुनहरी यादें लेकर जाएं। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 31 अगस्त तक चलेगा। खेल प्रेमियों और युवाओं में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। 

आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों के ठहरने, भोजन और चिकित्सा आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन एवं नेशनल नेटबॉल विकास समिति के अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने मुख्य अतिथि उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ समेत सभी गणमान्य अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत अभिवादन करते हुए कहा कि पलवल जिला में हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम के प्रयासों से राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। 

यह जिला के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि इससे पहले सफलतापूर्वक नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप का आयोजन करवाया जा चुका है। ऐसी प्रतियोगिताएं यहां के युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अग्रसर करती हैं।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष सुमन कौशिक, नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेकेट्री बिजेंद्र सिंह, एसडीएम ज्योति, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सत्येंद्र वशिष्ठ, इंद्रपाल, देवदत्त, मयंक और हुकमचंद समेत काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

खबर लिखे जाने तक इन टीम के हुए मुकाबले

पुरुष खिलाडिय़ों की टीम में केरल ने झारखंड को तथा दिल्ली ने तमिलनाडू टीम को पराजित किया। वहीं चंडीगढ बनाम तेलांगना का मैच बराबर रहा। इसी प्रकार महिला खिलाडिय़ों की टीम में असम ने चंडीगढ को तथा तेलांगना ने तमिलनाडू को और केरल ने मध्य प्रदेश की टीम को पराजित किया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: