सभाओं में उमड़ रहे जनसमूह से उत्साहित दीपक डागर ने कहा कि आपके प्यार और आर्शीवाद ने मुझे चुनाव लडऩे की ताकत दी है और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि अगर आपने मतरुपी आर्शीवाद देकर मुझे जिताकर भेजा तो पृथला क्षेत्र को विकास के मामले में सबसे अव्वल विधानसभा बनाऊंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग स्वयं को दीपक डागर मानकर इस चुनावी समर में उतर जाएं और इस क्षेत्र से इतनी बड़ी जीत हासिल करके दिखाएं कि आगे कोई भी पार्टी किसी मेहनतकश कार्यकर्ता का टिकट न काट सके।
डागर ने कहा कि वह निस्वार्थ भाव की राजनीति करते है और सभी को साथ लेकर पृथला क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि अगर जनता ने उन्हें आर्शीवाद रुपी मत देकर विजयी बनाकर विधानसभा में भेजा तो वह समान रुप से पृथला क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे इसलिए आगामी पांच अक्टूबर को ‘बैट’ के निशान के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं।
Post A Comment:
0 comments: