जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अंतर्गत जिला सचिवालय पलवल क्षेत्र के लिए जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र राणा, जिला न्यायालय परिसर पलवल क्षेत्र के लिए डीडीपीओ उपमा अरोडा व तहसीलदार प्रेम प्रकाश, होडल के न्यायिक परिसर क्षेत्र के लिए होडल के तहसीलदार संजीव नागर, जिला सचिवालय के नजदीक स्थित गुर्जर धर्मशाला, बघेल धर्मशाला, राधाकृष्णा मंदिर क्षेत्रों के लिए डीईटीसी (आबकारी) पलवल अजय सरोहा, हथीन न्यायालय परिसर क्षेत्र के लिए बहीन के नायब तहसीलदार श्रवण कुमार, उपमंडल पलवल में यातायात प्रबंधन के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम पलवल के उपमंडल अधिकारी हेमंत कुमार, उपमंडल होडल में ट्रैफिक प्रबंधन के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम होडल के उपमंडल अधिकारी सुरेंद्र मेहरा, उपमंडल हथीन में ट्रैफिक प्रबंधन के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हथीन के उपमंडल अधिकारी कुलदीप यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट दंड प्रक्रिया संहिता-1973 में निहित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे। संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्राधिकार में ऑवरऑल इंचार्ज रहेंगे।

बार एसोसिएशन चुनाव के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त : DC नेहा सिंह
DC-NEHA-SINGH-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
पलवल, 15 दिसंबर। जिलाधीश नेहा सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा 22 (।) और 23 (॥) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 15 से 16 दिसंबर 2023 तक पलवल, होडल व हथीन में बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान जिला पलवल में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न अधिकारियों को क्षेत्रानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ संबंधित पुलिस थाना इंचार्ज की भी ड्यूटी लगाई गई है।
Post A Comment:
0 comments: