Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में पकड़ा गया तेंदुआ सही सलामत अपने घर ( जंगल ) भेजा गया

Faridabad-sps-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 Faridabad- फरीदाबाद पुलिस का सराहनीय कार्य, सेक्टर 58 पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वन विभाग की सहायता से राजीव कॉलोनी के एक मकान में घुसे तेंदुए को 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात सुरक्षित रूप से काबू करके वापिस उसके निवास स्थान तक पहुंचाया।  आमजन पूरी तरह से सुरक्षित, किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की शारीरिक चोट नहीं। 

सुबह करीब 10:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि राजीव कॉलोनी के एक मकान में तेंदुआ घुस गया है। हवलदार विजय सुभाष हितेंद्र सिपाही रविंदर जावेद जम्मन व सहित , सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जयबीर, उपनिरीक्षक मकसूद व आशीष, एएसआई रमेश व विकास सहित 50 से अधिक पुलिसकर्मियों को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचे

तेंदुए के खौफ के कारण लोगों में भय का माहौल था। थाना प्रभारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लोगों को वहां से दूर हटाया और वन विभाग को सूचित किया , वन विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची , तेंदुआ काफी देर तक इधर-उधर घूमता रहा जिसकी वजह से आमजन काफी डर गए थे 

पुलिस तथा वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए आखिरकार करीब 4 घंटे पश्चात तेंदुए को काबू कर लिया , तेंदुए को सुरक्षित वन विभाग के हवाले किया गया ताकि उसे वापस अपने निवास स्थान तक पहुंचाया जा सके , कॉलोनी वासियों ने पुलिस टीम तथा वन विभाग द्वारा किए गए साहसिक कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया।



फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: