फरीदाबाद, 23 दिसंबर। जिला में अवैध रूप से बसाई जा रही कालोनियों के खिलाफ जिला नगर योजनाकार की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट एण्ड विजीलेंस, द्वारा दुर्गा बिल्डर फेस-2 लाईसेंस कालोनी में जिला प्रशासन की मदद से तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई। तोडफ़ोड़ की कार्यवाही के दौरान पांच निर्माणाधीन दुकान, एक बाउंड्रीवॉल व पांच अवैध कब्जों को हटाया।
यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है। तोडफ़ोड़ की कार्यवाही के दौरान राजेन्द्र टी शर्मा, जिला नगर योजनाकार,ईन्फोर्समैन्ट,फरीदाबाद-कम-ड्यूटी मजिस्ट्रेट व थाना अध्यक्ष पल्ला सोहनपाल खटाना पुलिस बल सहित मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: