चंडीगढ़: 10 नवम्बर को 10 हजार से ज्यादा वोटो से जीतने वाले बरोदा के कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल उर्फ़ भालू ने आज विधायक पद की शपथ ले ली। विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उन्हें शपथ दिलवाई और शपथ के बाद उनका मुँह भी मीठा करवाया।
इस मौके पर राज्य सभा सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा भी मौजूद थे जिन्होंने भालू को जितवाने में अपना सारा राजनीतिक अनुभव झोंक दिया था। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश के अन्य कांग्रेसियों ने भी भालू की जीत सुनिश्चित करने के लिए बरोदा में जमकर पसीना बहाया था।
Post A Comment:
0 comments: