फरीदाबाद- क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने दो लोगों को 8 किलोग्राम गांजे के साथ दबोचा है। क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि पहले आरोपी का नाम रियाज है जो पलवल जिले का रहने वाला है। दुसरे का नाम रिजवान है जो नूह मेवात का रहने वाला है। इन पर Fir 705 दिनांक 12.11.2020 धारा 20.61.85 NDPS ACT थाना सीटी बलबगढ फरीदाबाद में दर्ज है।
इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि आरोपी लॉक डाउन में कोई काम ना मिलने के कारण गांजा बेचने का काम करने लगे | आरोपी नशे का आदी है। जिनको मुकदमा में गिरफ्तार किया गया आज अदालत पेश करके बंद जुडिसियल नीमका जेल कराया गया |
Post A Comment:
0 comments: