नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों पुलिस की जमकर तारीफ़ हो रही है लेकिन कहीं-कहीं सवाल भी उठाये जा रहे हैं। ट्विटर पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे एक युवक किसी पुलिस थाने में बैठा है। इस तस्वीर के बारे में पड़ताल करने पर पता चला कि तस्वीर कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिक्कोडी तालुक के यक्सम्बा गांव की है। युवक का नाम सचिन सुनील सावंत है और युवक सीआरपीएफ के कोबरा कमांडों में तैनात हैं।
I hope this is not what we call a citizen-centric policing and perhaps it's too much demeaning a behaviour with a uniformed personnel, I hope competent authorities will take suitable action to rectify the wrong which has been committed@DgpKarnataka @crpfindia @CoBRASECTORHQ pic.twitter.com/5ZoQAOIjbY— Mithanshu Chaudhary (@MITHANSHU) April 26, 2020
सावंत पर आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान अपने घर के सामने अपनी बाइक धो रहे थे। उन्होंने मास्क नहीं पहना था। स्थानीय पुलिस वहाँ पहुँची तो उन्होंने बताया कि मैं भी स्टाफ से हूँ और उन्होंने खुद को कोबरा कमांडो बताया जिससे स्थानीय पुलिस और नाराज हो गई और। उनके कपड़े फाड़ दिए गए, उन्हें हथकड़ी पहनाई गई और नंगे पांव सड़कों पर घुमाया गया और हवालात में डाल दिया गया।
The video of the assault on the CRPF Commando.— Soumyadipta (@Soumyadipta) April 26, 2020
Notice how a cop is holding his pants as he argues with other cops. He is constantly pulling the pants. Notice for how long Cobra Commando Sachin Savant holds his patience. Then he's attacked with a lathipic.twitter.com/UxYgNfDvJT
Post A Comment:
0 comments: