चंडीगढ़: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक दुकानदार से पांच लाख रूपये की फिरैती माँगी गई है। जानकारी के मुताबिक़ नाहरा-नाहरी रोड पर एक साड़ी की दुकान चलाने वाले से ये फिरौती माँगी गई है। जानकारी के मुताबिक़ बाइक सवारों ने पहले दुकानदार को फोन कर कहा कि नए साल का खर्चा ख़त्म हो गया है और पांच लाख रूपये दे दो। इसके कुछ देर बाद ही बदमाशों दुकान में बाहर से फायरिंग कर दी और गोली शीशे के दरवाजे पर लगी।
साड़ी की दुकान चलाने वाले दिपील ने बताया कि ये मामला कल दोपहर लगभग तीन बजे का है। पवन नाम के बदमाश ने उनसे पांच लाख की फिरौती माँगी थी और नए साल पर खर्चा ख़त्म होने की बात कही थी। दुकानदारों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस जांच में जुट गई है।
Post A Comment:
0 comments: