चंडीगढ़, 28 नवंबर- हरियाणा सरकार ने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तीन उप-निदेशकों को संयुक्त निदेशकों के पदों पर पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। इसी प्रकार, पांच अन्यों के पदोन्नति के आदेश भी जारी किए गए हैं।
रणबीर सिंह सांगवान, नीरजा भल्ला और अनीता दत्ता को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी प्रकार, राजेंद्र भारद्वाज,उप-अधीक्षक को अधीक्षक (मुख्यालय), बलवान सिंह, इन्फॉरमेशन सेंटर असिस्टेंट को अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है एवं सीनियर इवैल्यूएटर सुरेश सिहाग, अनुसंधान सहायक छोटू राम तथा अनुसंधान सहायक विनोद कुमार को प्रोजैक्ट ऑफिसर के पदों पर पदोन्नत किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: