चंडीगढ़, 23 जुलाई- हरियाणा में मानव अधिकार उल्लघंन से संबंधित शिकायतें सांझा सेवा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन भी दर्ज करवाई जा सकती हैं। सांझा सेवा केन्द्रों के ग्रामीण और शहरी क्योस्क पर 30 रुपये के भुगतान पर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की ओर से राज्य सरकार को इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है। मानवाधिकारों के उल्लघंन से जुड़ी शिकायतों के निपटान के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जनसाधारण को शिकायत दर्ज करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आयोग और सांझा सेवा केन्द्रों के बीच यह सहयोग एक बड़ा कदम है।
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जनसाधारण को शिकायतें दर्ज करवाने के लिए हाल ही में नए तौर-तरीके शुरू किए गए हैं जो कि देशभर में पहुंच बढ़ाने के लिए किए जा रहे इसके प्रयासों का हिस्सा है। मानवाधिकारों के उल्लघंन से जुड़ी शिकायतें आयोग द्वारा छ: तरीकों से प्राप्त की जाती हैं जिनमें- ऑनलाइन नि:शुल्क नेट पोर्टल www.hrcnet.nic.in, डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा पत्र के माध्यम से, मदद टोल फ्री नम्बर-14433 के माध्यम से, आयोग कार्यालय में मदद केन्द्र में आकर लिखित शिकायत देकर, एनएचआरसी फोकल प्वांइट पर शिकायत दर्ज करवाने के लिए मानवाधिकार रक्षकों के लिए मोबाइल नम्बर-9810298900 और हाल ही में सांझा सेवा केन्द्रों के माध्मय से शुरू की गई सुविधा शामिल है।
Post A Comment:
0 comments: