फरीदाबाद : तिगांव के विधायक ललित नागर से कांग्रेस की टिकट छीनने पर उनके समर्थकों का गुस्सा देखा जा रहा है। उनके समर्थक नोटा दबाने की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके एक समर्थक ने लिखा है कि बहुत देर हो गई है । अब कुछ नही हो सकता ये कांग्रेस के नेता कहते थे की टिकट किसी को भी मिले हम साथ है । विरोध खुल के देख लिया लेकिन ललित नागर को टिकट मिल गई ये बात किसी को हजम नही हुई । आज ललित नागर की टिकट काट के कांग्रेस ने फरीदाबाद की सीट खो दी चुनाव हार गए । हमारा वोट नोटा को ।।।। ललित नागर जिन्दाबाद
एक और पोस्ट की गई है जिसमे लिखा गया है कि ज़रूरी सूचना !!
फरीदाबाद के वो कांग्रेशी जो भाई ललित नागर के लिये षड्यंत्र रचकर इतिहास रचा समझ रहे हैं याद रहे आप जीवन में सांसंद तो दूर कभी सरपंच भी बन जाओ तो मुझे फोन करके बेइज्जत करना मत भूलना !!
ऐसी पोस्टें देख लग रहा है कि फरीदाबाद कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अवतार भड़ाना की राह आसान नहीं दिख रही है क्यू कि पलवल में करण सिंह दलाल के समर्थक भी काफी नाराज हैं।


Post A Comment:
0 comments: