New Delhi 16 May 2017: केंद्र में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं भाजपा तीन साल पूरे होने पर जश्न मनाने की तैयारी कर रही है तो विपक्षी पार्टियां खुद को और मजबूत बनाने में जुटीं हैं लेकिन विपक्षी पार्टियों के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं | सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी में आपस में कलह चल रही है तो कांग्रेस के दिन कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं | अभी कुछ मिनट पहले CBI ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं देश के पूर्व वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम के घर छापा मारा है | सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है 16 May चुनाव नतीजे आने शुरू? 
छापे में विभाग के अधिकारियों को क्या मिला है कुछ देर बाद पता चलेगा लेकिन सूत्रों की मानें तो अगले दो साल भाजपा कोई काम करे या न करे लेकिन पिछली सरकारों की पोल पट्टी और उनके अवैध कामों और अवैध कमाई और अवैध कारनामों की पोल जरूर खोलेगी |
बताया जा रहा है कि यह छापेमारी एयरेसेल-मैक्सिस केस में की जा रही है। मनी लॉड्रिंग केस में हो रही इस कार्रवाई में उनकी बेटे कार्ती चिदंबरम के कराईकुड़ी के आवास पर भी छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि कुल 16 ठिकानों पर छापेमारी हुई है।
@ANI_news 16may... election results started— bhahubali bpy (@Bp_Yadav) May 16, 2017
 
 
 
 

 

 
Post A Comment:
0 comments: