इसके अलावा खादर क्षेत्र की ढाणियों में रह रहे परिवार के लिए बिजली कनेक्शन करवाने के निर्देश बिजली विभाग को दिए। इन बिजली कनेक्शनों के लिए आधी राशि सरकार द्वारा दी जाती है और आधी राशि स्वयं मंत्री ने अपने सांसद कोष से देने की घोषणा भी की।
गांव बागपुर और सोलडा में आयोजित सभाओं में केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के कई राज्यों में बाढ़ से बहुत नुकसान हुआ है। जानमाल की भी काफी हानि हुई है। किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। इस संकट की घड़ी में हमारी सरकार और अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर हर संभव सहयोग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पीड़ित खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौर कर जायजा ले रहे हंै।
प्रभावित राज्यों और क्षेत्रों को अधिक से अधिक राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के लिए किसानों के हित सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को हुए नुकसान का सरकार की तरफ से पूरा मुआवजा दिया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार और पूरा प्रशासन पूरी तरह से सजग है। मुख्यमंत्री जिलों के अधिकारियों से लगातार लोगों को हुए नुकसान की जानकारी ले रहे हैं।
वहीं अधिकारियों को भी पीड़ित लोगों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए हुए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, होडल नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि शीशपाल, हरेंद्र पाल राणा, किरणपाल खटाना, भगत सिंह घुघेरा, महेंद्र भडाना, बागपुर के सरपंच कृष्ण पाल भाटी, और सोलडा के सरपंच राजेश सहित सभी गांवों के पंच सरपंच व मौजिज लोग मौजूद रहे।
पटवारियों की ड्यूटी लगाकर सभी किसानों का क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण करवाना करें सुनिश्चित :
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि वे पटवारियों की ड्यूटी लगाकर यह सुनिश्चित करें कि जिन किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं उन सभी ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराबे का पंजीकरण करवा लिया हो। उन्होंने ग्रामीणों से भी आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से ई क्षतिपूॢत पोर्टल 15 सितंबर तक खोला गया है। किसान फसलों को हुए नुकसान के लिए इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण आवश्यक करवा लें।
खराब हुई सड़कों को तुरंत करवाएं दुरुस्त, बिजली की तारें भी न रही लटकी :
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जितनी भी सडक़े टूटी हुई हैं उनका टेंडर लगाकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। इसके अलावा जल प्रवाह के कारण जो सडक़ें खराब हो गई हैं उनको भी सही करवाया जाए।
इसके अलावा बिजली विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि सभी एग्रीकल्चर फीडर की जांच करके उनको पूरी तरह से दुरुस्त करवाएं। इसके अलावा गांवों या खेतों में जा रहे बिजली के तार कहीं लटके हुए हैं तो उन्हें सही करवाएं। उन्होंने कहा कि कोई पोल टूटा हुआ न हो और कोई तार टूटी या नीचे लटकी हुई नहीं होनी चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: