Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कांग्रेस पार्टी ने वाल्मीकि समाज को हमेशा मान सम्मान दिया : सुमित गौड़

congress-leader-sumit-gaur-faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

congress-leader-sumit-gaur-faridabad

फरीदाबाद। हरियाणा एससी विभाग कांग्रेस का प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर कृपाल सिंह वाल्मीकि सहित हरियाणा वाल्मीकि समाज के गणमान्य लोगों ने आज कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ का उनके सेक्टर-10 स्थित जिला कांग्रेस भवन पर पहुंचकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान वाल्मीकि समाज के गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं एवं सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर सुमित गौड़ का आभार जताया। 

इस मौके पर मुख्य रुप से हरियाणा वाल्मीकि संघ से आत्मा राम , ओमप्रकाश दरोगा, बाबूलाल, डीपी नंबरदार, डा. मंगल, हितेंद्र ठेकेदार, विनोद सुल्तान, राजबीर, नरेंद्र नंबरदार, टोनी पहलवान, लक्ष्मण प्रेसीडेंट आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में कृपाल सिंह वाल्मीकि को हरियाणा एससी विभाग कांग्रेस का प्रदेश सचिव, ओल्ड फरीदाबाद से श्याम बागड़ी को प्रदेश सचिव एससी विभाग तथा सुंदर सिंह को कांग्रेस एससी विभाग का फरीदाबाद चेयरमैन नियुक्त किया है। 

अपनी नियुक्ति पर कृपाल सिंह ने सहित अन्य नेताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस एससी विभाग के चेयरमैन राजेंद्र पाल गौतम, प्रदेश चेयरमैन मनोज बागड़ी, पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्ड़ा सहित शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताया। 

इस मौके पर सुमित गौड़ ने वाल्मीकि समाज का आभार जताते हुए कहा कि जो मान सम्मान आज उन्हें दिया गया है, उसके लिए वह ताउम्र उनके आभारी रहेंगे और कांग्रेस के सच्चे सिपाही की तरह आम जन की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे। 

गौड़ ने कहा कि उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ समय-समय पर जनजागरुकता अभियान चलाए है, धरने प्रदर्शन करे है और आगे भी वह इस गूंगी बहरी सरकार को नींद से जगाने के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने वाल्मीकि समाज के लोगों से कहा कि वह उनके कंधे से कंधा मिलाकर चले ताकि हम सभी मिलकर इस जनवविरोधी सरकार को आने वाले समय में सत्ता से बेदखल कर सके। इस मौके पर वाल्मीकि समाज के गणमान्य लोगों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वाल्मीकि समाज को हमेशा मान सम्मान दिया है और वाल्मीकि समाज भी कांग्रेस पार्टी के साथ समर्पित भावना से रहा है, कांग्रेस पार्टी ने जो नियुक्तियां की है, उससे वाल्मीकि समाज में ख्ुाशी की लहर दौड़ गई है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: