उन्होंने बताया कि इस बार विशेष पहल के रूप में शनिवार और रविवार की बजाय उसी दिन कार्य संपन्न करने पर विचार किया गया है। प्रत्येक अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में 2 किलोमीटर की दूरी, एक बाजार और एक पार्क की सफाई की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके साथ ही एक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम को स्वच्छता पखवाड़ा समापन अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
डीसी विक्रम सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी टीम के साथ समन्वय स्थापित करें, सफाई के लिए स्थान की पहचान करें तथा आवश्यक मशीनरी और कर्मचारियों की तैयारियां सुनिश्चित करें। तीनों नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक जिम्मेदार अधिकारी को नियुक्त करेंगे, जिससे अभियान में गति और पारदर्शिता बनी रहे।
उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित पार्षद सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को 17 सितम्बर को ही शाम 5 बजे सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से भी आह्वान किया कि वे अन्य विभागों के अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें, ताकि स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाया जा सके।
Post A Comment:
0 comments: