उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ मंगलवार को अपने कार्यालय में सीएम विंडो, जनसंवाद व समाधान शिविर सहित अन्य शिकायतों से संबंधित समीक्षा बैठक में विभागाध्यक्षों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के उच्चाधिकारियों द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा की जाती है। ऐसे में कोई भी अधिकारी शिकायतों का समाधान करने में लापरवाही न बरतें।
उन्होंने कहा कि लाइन ऑफिसर क्षेत्र में रहकर विभिन्न प्रकार की समस्याओं की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए उनका समाधान सुनिश्चित करवाएं और जिला में घटित हो रही हर घटना पर नजर रखें और जिला प्रशासन को सूचना दें। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागाध्यक्ष प्रॉपर एटीआर पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई शिकायत एक से अधिक विभाग से संबंधित हो तो संबंधित विभाग बिना किसी देरी के आपसी तालमेल और समन्वय से उस शिकायत का जल्द से जल्द निपटान करवाएं।
एजेंसियां सडक़ पर विद्यालयों के दोनों ओर बनवाएं ब्रेकर :
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे जहां कही भी ऑन रोड सरकारी या प्राइवेट स्कूल हो वहां स्कूल के दोनों तरफ ब्रेकर बनवाएं तथा वहां पर संकेतक बोर्ड भी लगवाएं ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने संबंधित एजेंसियों को निर्धारित एसओपी की पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
विद्यार्थियों को रोड क्रॉस करवाने के लिए लगाएं पीटीआई और कक्षा इंचार्ज की ड्यूटी :
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि वे विद्यालय शुरू होने व विद्यालय की छुट्टïी होने पर विद्यार्थियों को सडक़ पार करवाने के लिए पीटीआई और संबंधित कक्षा इंचार्ज की ड्यूटी लगाएं ताकि विद्यार्थी बिना किसी भय और डर के सुरक्षात्मक तरीके से रोड क्रॉस कर सकें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ये रहे उपस्थित :
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीएसपी अनिल कुमार, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: