फरीदाबाद, 10 सितंबर। राज्य सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर गरीब व जरूरतमंद के सिर पर छत मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। नगर निगम फरीदाबाद में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना (ईडब्ल्यूएस फ्लैट) के तहत लाभार्थियों सर्वे करने के लिए आवेदन भरवाए जा रहे हैं। सभी योग्य आवेदक अपना सर्वे फार्म 16 सितंबर तक survey.hfaharyana.in लिंक के माध्यम से भरकर जमा करा सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक को लॉगिन करने के लिए एप्लीकेशन आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर का प्रयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि यदि सर्वे फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो लाभार्थी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय फरीदाबाद में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फ्लैट के लिए चयनित होने के उपरांत लाभार्थी को 10 हजार रुपए की राशि जमा करानी होगी।
Post A Comment:
0 comments: