फरीदाबाद, 21 जून : भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज शनिवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1.33 लाख रुपये की लागत से शुरू होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। सर्व प्रथम एनआईटी डबुआ सब्जी मंडी में प्लेटफॉर्म को ऊंचा करना एवं शेड का निर्माण तथा पाली गांव में बनने वाले आरसीसी नाले के निर्माण कार्य का स्थानीय बुजुर्गों से नारियल फुड़वाकर शुभारंभ कराया। इस मौके पर उनके साथ एनआईटी विधायक सतीश फागना भी मौजूद रहे।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि बीते 11 वर्षों में जिला फरीदाबाद के प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं और ये कार्य सभी के सामने स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को धरातल पर उतारते हुए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर प्रत्येक नागरिक तक मूलभूत सुविधाएं पहुँचाने का कार्य कर रही हैं। उनका यह भी कहना था कि आज का दिन क्षेत्र के लोगों के लिए राहत और प्रगति का प्रतीक है, क्योंकि जिन समस्याओं से वे लंबे समय से जूझ रहे थे, उनका समाधान अब धरातल पर शुरू हो चुका है।
व्यापार में बढ़ेंगी वृद्धि की संभावनाएं :
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र स्थित फरीदाबाद की सबसे बड़ी डबुआ मंडी के आधारभूत ढांचे को सुधारने हेतु महत्वपूर्ण विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। इन कार्यों में मंडी के प्लेटफॉर्म को ऊंचा करना एवं शेड का निर्माण प्रमुख हैं, जिन पर लगभग 83.78 लाख रुपये की लागत तथा पाली गांव में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आरसीसी नाले के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि व्यापारी लंबे समय से प्लेटफार्म की ऊंचाई कम होने के कारण भारी असुविधा का सामना कर रहे थे। फल, सब्जी एवं अन्य सामग्री की लोडिंग-अनलोडिंग के दौरान उन्हें विशेष परेशानी होती थी।
अब इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और इन कार्यों के पूर्ण होने के बाद डबुआ मंडी में व्यापारियों को एक सुव्यवस्थित, सुविधाजनक और सुरक्षित वातावरण प्राप्त होगा, जिससे उनका व्यापार और अधिक सुचारु रूप से संचालित होगा। साथ ही, इससे मंडी में आने वाले ग्राहकों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी, जिससे व्यापार में वृद्धि की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
सरकार लगातार स्थानीय व्यापारिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयासरत है और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पाली गांव में बनने वाले आरसीसी नाले का कार्य तय समय-सीमा में पूर्ण किया जाएगा, जिससे गांव की जलनिकासी की लंबे समय से चली आ रही समस्या का स्थायी समाधान होगा।
इस अवसर पर जब स्थानीय आढ़तियों ने मंडी में आवारा पक्षियों के कारण होने वाली असुविधा को मंत्री के सामने रखा, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या का भी शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
एनआईटी क्षेत्र में तीव्र गति से हो रहा विकास:
एनआईटी क्षेत्र के विधायक सतीश फागना ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एनआईटी क्षेत्र भी इस विकास प्रक्रिया से अछूता नहीं है, और राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के सहयोग से वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान लगातार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, जल निकासी, बिजली, मंडी सुधार, स्वास्थ्य व शिक्षा सेवाएं अब तीव्र गति से उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता आमजन की समस्याओं को समयबद्ध ढंग से हल कर क्षेत्र को एक स्मार्ट, सुव्यवस्थित और समृद्ध शहरी क्षेत्र में विकसित करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में एनआईटी क्षेत्र में और भी कई विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिससे जनता को सीधा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: