Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद पहुंचा कोरोना वायरस? सर्वोदय अस्पताल में संदिग्ध मरीज की मौत

Corana-in-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: दिल्ली, नोयडा, आगरा के बाद अब फरीदाबाद में भी कोरोना वायरस पहुँचने की अफवाह है। शहर के सर्वोदय अस्पताल से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक मरीज हमारे सर्वोदय हॉस्पिटल, सेक्टर -19 में कल बुख़ार और तेज खाँसी की समस्या को लेकर दाख़िल हुआ था | मरीज के एक्स रे में निमोनिया पाया गया | मरीज सही ईलाज देने के बावजूद भी सही ऑक्सीजन लेवल को नही बना पा रहा था और उसके साँस की तकलीफ़ भी बढ़ रही थी | मरीज की जान बचाने के लिए मरीज को वेंटीलेटर का सहारा दिया गया और उसी समय मरीज की ख़राब हालत को देखते हुए उसको बड़े मेडिकल संस्थान में जाने की सलाह दी गयी | तब मरीज के परिजनों ने आपस में विचार विमर्श करके मरीज को सर्वोदय हॉस्पिटल, सेक्टर -8 में स्थानांतरित करवाया |

 सर्वोदय हॉस्पिटल, सेक्टर -8 में आते ही मरीज को H 1 N 1/कोरोना वायरस से जुड़े संभावित लक्षणों के बिनाह पर आई. सी. यू. के आइसोलेशन (अन्य मरीजों से अलग ) में रखा गया | जब सर्वोदय हॉस्पिटल, सेक्टर -8 में सभी बेहतरीन चिकित्सीय प्रणालियों के इस्तेमाल के बाद भी मरीज की हालत में सुधार नहीं हो रहा रहा था तब डॉक्टरों ने ECMO  (Extracorporeal membrane oxygenation) तकनीक से ईलाज करवाने के लिए मरीज को दिल्ली के हॉस्पिटल में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया | जब मरीज को स्थानांतरित किया जा रहा था तो मरीज की निमोनिया के साथ ARDS (acute respiratory distress syndrome) की वजह से मृत्यु हो गयी |
सर्वोदय हॉस्पिटल में इस मरीज का सम्पूर्ण ईलाज भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अंतर्गत किया गया है |

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: