नई दिल्ली: हरियाणा में छतें चरण में लोकसभा चुनावों के लिए 12 मई को मतदान होगा। जल्द प्रदेश में बड़े-बड़े नेता उड़न खटोले से प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रचार करते देखें जाएंगे। हरियाणा भाजपा ने एक लिस्ट जारी की है जिसमे कहा गया है कि सभी 10 क्षेत्रों में ये नेता हवाई यात्रा सम्बंधित व्यवस्था देखेंगे। फरीदाबाद की जिम्मेदारी युवा भाजपा नेता सुबोध महाशय को मिली है जबकि गुरुग्राम से सचिन शर्मा, भिवानी महेंद्रगढ़ से राकेश शेखावत, रोहतक चिराग पिरूथी, हिसार से रवि यादव, करनाल से रवि बत्रा, सोनीपत से अक्षय मदान, कुरुक्षेत्र से राहुल राणा, अम्बाला से संदीप यादव, सिरसा से गुरजिंदर सूर्या को ये जिम्मेदारी मिली है।
फरीदाबाद के सुबोध महाशय की बात करें तो ये गांव अनंगपुर के निवासी हैं और पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता हैं। जिनका कहना है कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे निभाने के लिए मैं तैयार हूँ।
Post A Comment:
0 comments: