Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

एनआईटी के दो दिग्गजों ने मजबूत किया नीरज शर्मा का हाथ

Neeraj-Sharma-Congress-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों के लिए होने वाले मतदान के पहले अब नेताओं के चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में 18 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन चर्चाओं में कुछ ही नाम हैं। कांग्रेस के नीरज शर्मा, भाजपा के नगेंद्र भड़ाना, आजाद चन्दर भाटिया, आम आदमी पार्टी के संतोष यादव और बसपा के हाजी करामत अली और आजाद प्रदीप राणा जैसे नेताओं के ही क्षेत्र में चर्चे हैं। यहाँ पर भी अब मुख्य मुकाबला कांग्रेस के नीरज शर्मा और भाजपा के नगेंद्र भड़ाना के बीच दिख रहा है। आजाद चंदर भी चाचा में हैं लेकिन नीरज शर्मा को अब क्षेत्र के दिग्गजों का साथ मिल गया है जिस कारण वो काफी मजबूत हो गए हैं। 

नीरज शर्मा के पिता स्वर्गीय पंडित शिव चरण लाल शर्मा विकास पुरुष कहलाते थे जिसका नीरज शर्मा को लाभ मिलता दिख रहा है क्यू कि क्षेत्र की अधिकतर सामाजिक संस्थाओं के लोगों का झुकाव अब नीरज की तरफ है क्यू कि उनके पिता पंडित शिव चरण लाल शर्मा ने सामाजिक संस्थाओं के लोगों को कभी निराश नहीं किया था जिस बात को सामाजिक संस्थाओं के लोग भूल नहीं पाए हैं और कई संस्थाओं के लोग खुलकर नीरज शर्मा के लिए प्रचार कर रहे हैं। क्षेत्र के दो दिग्गज अब नीरज शर्मा के लिए परदे के पीछे से काम कर रहे हैं और ये दिग्गज नीरज की राह आसान कर सकते हैं लेकिन नीरज के सामने भाजपा के भड़ाना हैं इसलिए उन्हें और परिश्रम करने की जरूरत है। इन दिग्गजों को पूरा फरीदाबाद जानता है लेकिन नाम अभी नहीं वरना कुछ मिनट बाद तमाम उम्मीदवार इन दिग्गजों की चौखट पर पहुँच जायेंगे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: