नई दिल्ली- उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या से देश में सनसनी फ़ैल गई है। दिन दहाड़े ऐसी जघन्य हत्या से सोशल मीडिया पर हिन्दू संगठनों में जहाँ उबाल है वहीं वामपंथी गमछा गले में लपेट घूमने वाले तमाम विपक्षी नेता खामोश हैं जो कल मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर घड़ियाली आंसू बहा रहे थे लेकिन आज दोपहर से न जाने कहाँ गायब हो गए हैं। वैसे ऐसे नेताओं को जनता चुनावों में धूल भी चटा रही है।
आम आदमी पार्टी हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने ट्वीट कर लिखा है कि दोनो हत्यारों की सोच यही हैं तों गर्दन के बदले तुम्हारी भी गर्दन उतारना सही है जान के बदले तुम्हारी जान लेना सही है ऐक निहथे टेलर को मारना कायरों क्या सही है ऐसे लोगों को सार्वजनिक फाँसी हों इन्होंने ऐक आदमी की हत्या नही की इन्होंने पूरे सिस्टम क़ानून इंसानियत की हत्या की है<
दोनो हत्यारों की सोच यही हैं तों गर्दन के बदले तुम्हारी भी गर्दन उतारना सही है जान के बदले तुम्हारी जान लेना सही है ऐक निहथे टेलर को मारना कायरों क्या सही है ऐसे लोगों को सार्वजनिक फाँसी हों इन्होंने ऐक आदमी की हत्या नही की इन्होंने पूरे सिस्टम क़ानून इंसानियत की हत्या की है😡 pic.twitter.com/4Q1P6FEn2F
— नवीन जयहिन्द (@NaveenJaihind) June 28, 2022
Post A Comment:
0 comments: